झुंझुनूं। मोदी रोड स्थित बाबा गंगाराम अतिथि भवन में नर सेवा नारायण सेवा संस्थान की ओर से 50वें मासिक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यूएसए प्रवासी मुकेश मोदी के सहयोग से लगे शिविर में एक हजार से अधिक रोगियों की निशुल्क जांच की गई और कई मरीजों को निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के चिकित्सक डॉ. यूएस फौजदार, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जरी के डॉ. केके पारीक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुल पाटोदिया, अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश मान, फीजिशयन डॉ आलोक चैधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनिता कुमारी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल सोलंकी, ईएनटी के प्रकाश गोलेछा, पेट के रोगियों के लिए डॉ. शंकर ढाका, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी चैधरी, डॉ. सुरेश अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गोयल, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. बीके चावला ने अपनी सेवाएं दी। सभी चिकित्सकों ने 1048 रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा वितरण की गई। इस शिविर में पिछले चार वर्ष से लगाए जा रहे बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर की कड़ी में ये 50वां शिविर सफल रूप से होने पर मुख्य अतिथि दादू द्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर अर्जुनदास महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जेसी जैन, वाणिज्य कर अधिकारी उमेश जालान और महात्मा गांधी अस्पताल के मार्केटिंग निदेशक वीरेंद्र पारीक ने सभी का धन्यवाद दिया। शिविर में आंखों के रोगियों की जांच कर निशुल्क ऑपरेशन के लिए 53 रोगियों को भी चिह्नित किया गया। इस अवसर पर मुंबई से राजेश मोदी, जयपुर से राजकुमार लोहिया, डॉ. बनवारी लाल चैधरी, महेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश मानधनिया, राजकुमार पारीक, सुरेश भूतिया, अनिल सिंगड़ोदिया और झुंझुनूं से ताराचंद गुप्ता, गीलूराम मोदी, पवन गाडिया, सुरेंद्र अग्रवाल, सीए पवन केडिया, विश्वनाथ टीबड़ेवाला, विनोद टीबड़ा, प्रमोद खंडेलिया और कमल अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope