भरतपुर। बीनरायण गेट स्थित अपनाघर हैल्प लाइन पर बुधवार को जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स का शुभारम्भ बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक योगेश माथुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर करीब 16 बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अपनाघर हैल्पलाइन के अध्यक्ष हेमराज गोयल ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि जिन बालिकाओं के माता-पिता नहीं हों या जो बालिकाएं व महिलाएं जरूरतमंद हों उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाया जा सके। जिससे वह अपना रोजगार पा सकें। अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूरे वर्ष निरन्तर चलेगा। एक बैच के समाप्त होने पर दूसरा बैच प्रारम्भ कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें कम्प्यूटर फंडामेन्टल, टेली के साथ कई कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शुभारम्भ के अवसर पर विनोद गोयल, विष्णु जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सिंह, अपना घर संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक योगेश माथुर, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक नरेश खण्डेलवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। [@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर किसानों की कर्जमाफी का किया वादा
राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक के परिजनों को 20 लाख रुपये देंगे स्टालिन
Daily Horoscope