नई दिल्ली। मंगलवार को पंजाब के पठानकोट में गांव वालों ने पठानकोट-हिमाचल
सीमा पर चक्की खड्ड के पास चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर दी है। इसके
बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने फौरन खोजबीन का काम शुरू कर दिया।
हाई अलर्ट के बाद पठानकोट-डलहौजी रोड पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया
है। पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए 400 सुरक्षा बलों को लगाया गया है,
इसमें स्वाट टीम भी है।
पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया,पठानकोट-डलहौजी रोड पर कुछ संदिग्ध
लोगों की मौजूदगी के बारे में खास खुफिया जानकारी मिली थी। इसी के मद्देनजर
व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। संदिग्धों की धरपकड के लिए
पठानकोट-डलहौजी रोड को घेर लिया गया है। सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope