पालमपुर (कांगड़ा) । मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने रविवार
को सिहोटू से रक्कड़ सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। इस सड़क के निर्माण से सिहोटू- रक्कड
गांवों की धीरा और भवारना की दूरी कम होने से इन क्षेत्रों के लोगों की धन और समय की
बचत होगी।
रक्कड़ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होेंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों में सड़कें ही लोगों के परिवहन का मुख्य साधन
है और सड़कें ही प्रदेश में विकास की जीवन रेखाएं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश
के सभी गावों को सड़कों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुलह हलके के
सभी गावों को सड़कों सुविधा से जोड़ दिया गया है और अब एक गांव से दूसरे गावों को जोड़ने
के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सुलह हलके की चार
मुख्य सड़कों के सुधार और विस्तार तथा एक पुल के निर्माण पर 13 करोड़ 68 लाख रुपये व्यय
किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हलके कि 10 नई सड़कों के निर्माण और विस्तार
को स्वीकृति प्रदान की गई है। पनापर हार से मरूहॅ सड़क पर 300 लाख, भवारना से मलोग
पर 216 लाख, नागनी से घराना सड़क के विस्तारीकरण पर 474 लाख, भट्टू, सुलह, ननाओं सड़क पर
266 लाख और रझूं में चैंबू गांव को जोड़ने के
लिए 112 लाख से पुल का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सड़क योजना
में अरला खास से सलोह सड़क के विस्तारीकरण पर 1 करोड़ 14 लाख रुपये व्यय किये जा रहे
हैं।
इस अवसर पर जगजीवन पाल ने मुख्यमंत्री
कन्यादान योजना के तहत लड़कियों के विवाह के लिए 10 लाभार्थियों को 3 लाख 40 लाख रुपयेए
और बेटी है अनमोल योजना के तहत 23 बच्चियों को दस.दस हजार रुपये की एफडीआर वितरित की।
उन्होंने सिहोटू से रक्कड सड़क और बजरूणू सड़क को मई 2017 से पूर्व पक्का करने, रक्कड़
में नई पाईप लाईन से पेयजल कनैक्शन और रक्कड़ के तीनों महिला मण्डलों को भवन देने, स्थानीय
शमशान घाट को 2 लाख तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए 5 हजार
रुपये देने की घोषणा की।
सीपीएस ने कहा कि किसानों के लिए लावारिस पशुओं
तथा बंदरों की बहुत अधिक समस्या है और इसके कारण किसान खेतीबाड़ी छोड़ने को मजबूर हो
रहे है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए सुलह हलके में विशेष अभियान चलाया
जायेगा।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope