वाराणसी। ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार के दंपति और बच्चों समेत चार की मौत से जहाँ पूरा परिवार सदमे में है वही गांव में भी शोक का माहौल रहा। हर लोग घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अफसोस जाहिर कर परिवार को ढांढस दे रहे थे।परिजनों को ज्यो ही रात्रि एक बजे चार की मौत होने व एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली। लोग सकते में आ गए। बूढ़ी माँ कान्ति देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था।दुख की इस घड़ी में सम्वेदना देने पहुँचे लोगों के आंसू निकल जा रहे थे।दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँच गए थे। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक अजय राय भी शोक संवेदना करने पहुँचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता के साथ अन्तिम संस्कार समेत सभी कार्यो को स्वयं करने का आश्वासन दिया।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope