जयपुर। राजधानी के मानसरोवर थाना क्षेत्र से अपह्रत किए गए युवक विशाल शर्मा को पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है और चार अपहरणकर्ताओं को धरदबोचा है। पुलिस उपायुक्त ( दक्षिण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि 26 सितम्बर को मानसरोवर थाना ईलाके से विशाल शर्मा नाम के युवक का अपहरण हो गया था । इस मामले में युवक के पिता गजानन्द शर्मा ने मामला दर्ज कराया था । इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) के नेतृत्व में थानाधिकारी मानसरोवर अनिल जैमिनी, जिला दक्षिण साईबर सैल प्रभारी दलबीर सिंह की टीम गठित कर धौलपुर रवाना की गयी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में अनिल उर्फ गिरिराज, मुखराम सिंह,राजेश, रिषी कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से टवेरा कार भी बरामद की है। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ दौरान यह तथ्य सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण करने के लिए टवेरा कार सांगानेर ईलाके से किराये पर करौली जाने की कहकर ली । इसके बाद ड्राईवर को अपने फ्लेट पर प्रताप नगर थाना ईलाका में ले गये जहां सामान भारी होने का बहाना बनाकर ड्राईवर को फ्लेट में उपर बुला लिया तथा बांधकर पटक दिया और टवेरा को लेकर मानसरोवर आ गये और इस अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के पीछे मुख्य कारण के संबंध में गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope