जोधपुर। शहर के एक व्यापारी ने शक्कर की खरीद के लिए पांच करोड़ रुपए का सौदा किया लेकिन, शातिर ठगों ने व्यापारी को चार करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। एक व्यापारी को सस्ती दर पर शक्कर देने का वादा कर उससे करीब 4.79 करोड़ लेकर तकरीबन एक करोड़ रुपए की शक्कर भेज दी। इसके बाद माल नहीं होने का बहाना बनाकर शेष 3.79 करोड़ का माल ही नहीं भेजा। इस संबंध में मंडोर थाना पुलिस ने नागपुर के दो ठगों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार मंडोर के नौ मील स्थित आर.के. इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश जैन ने गत माह रिपोर्ट दी कि करीब चार माह पूर्व नागपुर के शातिर ठग प्रवीण के. मिनावे और उसके ऑफिस में काम करने वाले राहुल रमेश जैन ने इंटरनेट समाचार पत्रों में सरकारी दर पर सस्ती शक्कर देने का विज्ञापन दिया। इस पर उसने जब मिनावे से बात की तो उसने कहा कि बाजार दर से सस्ती शक्कर दे दूंगा। इस पर राकेश जैन ने उसे 4.79 करोड़ रुपए दे दिए और शक्कर भेजने का एग्रीमेंट कर लिया। शुरुआत में प्रवीण ने करीब एक करोड़ लागत की शक्कर भेजी। इसके बाद माल नहीं होने की बात कहकर पैसा और माल देने से मुकर गया। प्रवीण नागपुर का शातिर ठग है और अब ये शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope