मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छह दिसंबर को विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा-लालगंज मार्ग पर विजयपुर पहाड़ी से लूटी गयी कार को रविवार की देर रात अकोढ़ी के पास स्थित पुराना पुलिस बूथ के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने चार बदमाशों को लूटी गयी कार व एक अन्य कार, छह मोबाइल तीन तमंचा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाश इलाहाबाद, जौनपुर और भदोही के निवासी है। एसपी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता में खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पांच दिसंबर को अनिल पुष्कर सेंट्रो कार से अपने साथियों को लेकर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचा। बीते छह दिसंबर को सुबह पांच बजे विंध्याचल दर्शन करने के बहाने स्विफ्ट कार बुक किया। कार में प्रभु नरायन विश्वकर्मा और रमेश चंद्र सवार होकर दर्शन के लिए विंध्याचल चले आए।
सेंट्रो कार अनिल पुष्कर और अवधेश बिंद लेकर स्विफ्ट कार के पीछे लग गये। रास्ते में फोन से बात कर अष्टभुजा गेट पर मिले और अनिल भी स्विफ्ट कार में सवार हो गया। उसने सेंट्रो कार अवधेश बिंद को दे दिया। स्विफ्ट चालक को एक रिश्तेदार से मिलने की बात कह कर गैपुरा की ओर ले गए।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope