बठिंडा। विधानसभा चुनावों को देखते हुये चुनाव अचार संहिता लागू होने से पहले अकालीदल के नेताओं व मंत्रियों द्वारा फटाफट प्रतिदिन नये शिलान्यास रखनेे व उदघाटन करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री व बठिंडा संसदीय क्षेत्र से अकालीदल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आज महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैक्नीकल युनिवर्सिटी कैंपस का शिलान्यास रखा। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
इस अवसर पर आयोजित समारोह में हरमिसरत कौर बादल ने कहाकि वर्ष 2015 में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये पंजाब सरकार द्वारा यह युनिवर्सिटी स्थापित की गई थी। इस युनिवर्सिटी के साथ 108 कालेज मान्सता ले चुके हैं। युनिवर्सिटी के उपकुलपति मोहनपाल सिंह ईशर ने बताया कि उक्त युनिवर्सिटी 11 जिलों में तकनीकी शिक्षा के प्रचार के लिये काम कर रही है। इसमें बठिंडा के साथ-साथ बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब ,फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब , पटियाला तथा संगरूर शामिल हैं।
6.50 करोड़ रूपये के ग्रांटों के बांटे चैक- बठिंडा-मलोट पर करवाये एक अन्य समारोह में श्रीमति हरसिमरत कौर बादल ने विभिन्न पंचायतों को विकास कार्यों के लिये 6.50 करोड़ रूपये के ग्रांटों के चैक वितरित किये। इस अवसर पर श्रीमति बादल ने कहाकि अकाली-भाजपा के 9 वर्षों में गांवों का नक्शा बदल दिया। आज गांवों में शहरों की तरह सुविधायें दी जा रही हैं। समारोह में 350 लाभपात्रियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हें व गैस कनेक्शन व गैस स्टोव जारी किये। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये हरसिमरत बादल ने कहाकि कांग्रेस अपनी हार को देखते हुये बौखला गई है।
आम आदमी पार्टी बारे केन्द्रीय मंत्री ने कहािक दिल्ली में लोगों को धोखा देने के बाद अब वह पंजाब के लोगों को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में अकाली-भाजपा गठजोड़ ही सरकार बनायेगा। उन्होंने दावा किया कि अपने 10 साल के शासन में अकाली-भाजपा सरकार ने 3 लाख नौकरियां उपलब्ध करवाई हैं जोकि रिकार्ड है। पराली को जलाने से हटाने के लिये बठिंडा जिले के तलबंडी साबो उपमंडल में लगाये जाने वाले ईथानोल के कारखाने का शिलान्यास 25 दिसंबर को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री करेेंगे।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope