नूंह। जिले के गांव मौहमदपुर की ढाणी नंदू की में शुक्रवार को एक व्यक्ति की
हत्या कर शव को खेत में डालने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति
डींगरहेडी कांड में आरोपी युवक संदीप का पिता है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मृतक के परिजनों का आरोप
है कि जिन लोगों ने उनके निर्दोष बच्चों को डींगरहेडी कांड में फसाया, यह
हत्या भी उन्हीं ने की है। गुस्साए ग्रामीणों ने व महिलाओं ने घटना स्थल पर
जाम लगा दिया। जिससे तावडू मौहमदपुर मार्ग पर करीबन 7 घंटे जाम लगा रहा।
इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक व जिला उपायुक्त ने ग्रामीणों को समझाने का
काफी प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों का कहना था
कि जबतक एफआईआर दर्ज नहीं होती और मृतक का पुत्र जेल से नहीं आ जाता, तब तक
शव को नहीं उठाने देंगे। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पुत्र अनिल की शिकायत
पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया
है।
शुक्रवार को लगभग नौ बजे लगे जाम के बाद पुन: जिला पुलिस अधिक्षक
कुलदीप सिंह व जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा करीब ढाई बजे घटना स्थल पर
पहुंचे और पीडित परिवार को सांतवना देकर आश्वासन दिया कि उचित कानूनी
कार्रवाई की जाएगी। जिस पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और शव को पोस्टमार्टम
के लिए नूहं ले गए। गांव मौहमदपुर की ढाणी
नंदू की निवासी अनिल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गुरूवार नौ
फरवरी को उसके पिताजी रामनिवास हर रोज की भांति सुबह दस बजे खाना खाकर गांव
में गए थे। देर शाम को जब वह नहीं लौटे तो वह गांव गया। गांव में पूछताछ
करने पर नरेश व रामकुमार निवासी मौह मदपुर ने उसे बताया कि उसके पिता जी को
आठ बजे के करीब गांव डींगरहेडी निवासी समसु व सुक्का बाइक पर बैठा कर ले
गए। जिस वह अपने घर आया लेकिन उसके पिता जी घर नहीं पहुंचे तो उसने दोबारा
नरेश के घर जाकर पूछा तो नरेश ने कहा कि कहीं पर रूक गए होंगे। जिस पर वह
अपने घर चला गया और उसे नींद आ गई। अनिल ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसका
एक भाई डींगरहेडी कांड में उन्हीं के द्वारा फसांया गया है।
उन्हें यकीन है
कि उसके पिता जी की हत्या की गई है। जिसमें समसुदीन, नियामत पहलवान व अली
मौह मद निवासी कलियाका और जुहरूदीन, फारूख, फकरू व फाटे आदि शामिल हैं। इन लोगों ने उन्हें पहले भी धमकी दे रखी थी कि खून का बदला खून से
लेंगे। घटना स्थल पर पहुंची
तहसीलदार पूनम बब्बर ने महिलाओं को सात्वना दी। पीडित महिलाओं ने भी
अपना दुखडा रोते हुए कहा कि उनके निर्दोष बच्चों को डींगरहेडी हत्याकांड
में फसांया गया। उनके बच्चों को दो घंटे के लिए घर से पूछताछ के लिए पुलिस
प्रशासन लेकर गया था। लेकिन छह महिनें बीत जाने पर भी प्रशासन उनके खिलाफ
कोई सबूत नहीं जुटा पाया और बेगुनाहों को सजा भुगतनी पड रही है।
तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस पर विशेष ध्यान देकर कार्रवाई
करेगा। ग्राम पंचायत मौहमदपुर के
सरपंच मुकेश यादव ने बताया कि नंदू की ढाणी के निवासी रामनिवास की निर्मम
हत्या की गई। उन्होंने कहा कि डीसी व एसपी ने आश्वासन दिया है कि जो संभव
मदद होगी वह मदद इस पीडित परिवार को देंगे। इसी आश्वासन के बाद ग्रामीणों
ने मृतक रामनिवास का शव उठाने की अनुमती दी है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार
जो झगडा पहले चल रहा था उसी झगडे की आशंका को लेकर रामनिवास की हत्या की गई
है। एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने
कहा कि मृतक के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले। जिन लोगों ने इस परिवार
को धमकी दे रखी थी और जिन्होंने खुला चेलेंज दिया था कि खून का बदला खून
से लिया जाएगा, उसी का यह नतीजा है। इस मर्डर केस में आठ आरोपी बनाए गए है
और इस केस में ओर आरोपी भी हो सकते हैं। हम शासन प्रशासन से यही मांग करते
हैं कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिर तार किया जाए जिससे इस क्षेत्र के
अंदर तनाव पैदा न हो और आपसी भाईचारा कायम रहे। कुछ लोग यहां के आपसी
भाईचारे को बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने परिजनों को प्रशासन से
न्याय दिलाने की मांग की है। डीएसपी
विरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिकायत पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर
लिया गया है। जिनमें से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य
आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को
लेकर कार्रवाई की जा रही है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope