आगरा। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही अवैध शराब और हथियारों के जखीरे लगातार पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने थाना खंदौली क्षेत्र के हाथरस रोड पर अवैध शराब के गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां से 210 पेटी शराब बरामद की गई है। इस शराब की कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। अवैध शराब का कारोबार करने वाला गोरखी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोरखी का कहना है कि चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिहं ने थाना एत्माद-उद्-दौला और एत्मादपुर पुविल को गोदाम पर छापा मारने के आदेश दिए। जिस समय पुलिस ने छापा मारा, उस समय ट्रक से शराब की पेटिंयों को गोदाम में रखा जा रहा था। पकड़े गए आरोपी गोरखी ने बताया कि वह पिछले पंद्रह साल से शराब का कारोबार कर रहा है। चार महीने पहले हरियाणा की शराब रखने के लिए गोदाम बनवाया था।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope