नई दिल्ली। ग्यारह साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आए राजद के पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मुश्किलें जल्द ही बढ़ सकती हैं। उनकी जमानत को चुनौती देने वाले सीवान निवासी चंद्रकेश्वर प्रसाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शीघ्र सुनवाई का आग्रह स्वीकार कर लिया है और सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय कर दी है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि उनके बेटे की हत्या के मामले की सुनवाई को पटरी से उताने के लिए बाहुबली से राजनीतिज्ञ बने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपनी आजादी का दुरुपयोग करेंगे। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया शहाबुद्दीन की रिहाई से उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है, क्योंकि उनके दो बेटों की हत्या से संबंधित मामले में राजद नेता को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है जबकि तीसरे बेटे की हत्या का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। इसी मामले में शहाबुद्दीन को बेल मिली थी। चंद्रकेश्वर प्रसाद की ओर से मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दायर की है।
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope