न्यूयॉर्क। कई महीनों तक आईएसआईएस आतंकियों की हवस का शिकार बनने वाली इराक की नादिया को यूएन ने अपना गुडविल एंबेसडर बनाया है। नादिया पहली बार उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने ऊपर हुए जुल्म की इंतहा और आईएसआईएस क्रूरता वर्षी 2015 में संयुक्त राष्ट्र के समक्ष सुनाई थी। नादिया को वर्ष 2014 में ईराक के एक गांव से आईएस लडाकुओं ने अगवा किया था, इस दौरान उसकी उम्र 19 साल थी। नादिया के साथ-साथ अन्य महिलाओं और लडकियों को भी आतंकियों ने अपनी हवस की प्यास बुझाने के लिए अगवा किया गया था।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope