चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके
करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने
शनिवार को छापेमारी की है। ये छापेमारी मानेसर जमीन घोटाले के मामले में
गुडग़ांव, पंचकूला, चंड़ीगढ़, दिल्ली और रोहतक में की गई है। हुड्डा के अलग
अलग ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई आज तडक़े चार बजे शुरू हुई।
20 जगहों पर एक साथ छापेमारी
हुड्डा
के रोहतक आवास पर सीबीआई की रेड में करीब दर्जन से ज्यादा सीबीआई के
अधिकारी शामिल थे, जबकि चंडीगढ़ में हरियाणा निवास के फ्लैट पर सीबीआई के
चार अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। हुड्डा के साथ ही उनके पूर्व मुख्य सचिव
रहे एमएल तायल और पूर्व ओएसडी छतर सिंह चौहान व यूपीएसएसी के सदस्य रणसिंह
मान के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। इनके अलावा वर्तमान आईएएस
अधिकारी एसएस ढिल्लन के परिसर की भी तलाशी ली है। रोहतक, दिल्ली, पंचकुला,
मानेसर, गुडग़ांव और चंडीगढ समेत बीस जगहों पर सीबीआई की एक साथ छापे की
कार्रवाई शुरू की गई।
क्या है मामला
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope