चेन्नई। पूर्व केंद्रीय राजस्व सचिव एमआर शिवरमन ने कहा कि अर्थव्यवस्था
में नकदी को कम करने के लिए केंद्र सरकार को एक निर्धारित समय के भीतर
2,000 रूपये तथा 500 रूपये के नोटों को वापस लेना चाहिए।
[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]
आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक का भी पदभार संभाल चुके शिवरमन ने कहा, देश की
नकदी तथा सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात 13 फीसदी है, जो निश्चित तौर पर सही
नहीं है। इन वर्षो में देश की नकदी अर्थव्यवस्था पर किसी ने भी भारतीय
रिजर्व बैंक के खिलाफ नहीं बोला।
शिवरमन ने कहा कि केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 2,000 रूपये तथा
500 रूपये मूल्य के नोटों को वापस लिया जाएगा। इसका उद्देश्य नकदी तथा
जीडीपी के अनुपात को तीन वर्ष के भीतर सात फीसदी तक लाना है।
नोटबंदी का क्रियान्वयन सही ढंग से न करने की बात से सहमति जताते हुए
शिवरमन ने कहा कि कम से कम अब केंद्र सरकार को सक्रिय व खुले तौर पर कदम
उठाने चाहिए और राज्य सरकारों को विश्वास में ले। उनके मुताबिक केंद्र
सरकार द्वारा तथा केंद्र सरकार को सभी भुगतान चेक या किसी अन्य माध्यम से
करना चाहिए, न कि नकदी के रूप में। इसी तरह सभी सार्वजनिक उपक्रमों को नकदी
रहित होना चाहिए।
केवल 100 रूपये तथा कम मूल्य के नोट ही चलन में होंगे...
शिवरमन ने कहा,ग्रामीण इलाकों में नकदी की आपूर्ति बढ़ानी चाहिए, जबकि शहरी
इलाकों में कम करनी चाहिए। शहरी इलाकों के लोगों के पास वित्तीय लेनदेन के
लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, मोबाइल भुगतान तथा अन्य विकल्प हैं।
उन्होंने कहा,सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि वह नकदी तथा जीडीपी के
अनुपात को सात फीसदी करने की दिशा में काम कर रही है। लोगों को यह भी बताना
चाहिए कि नए 500 रूपये तथा 2,000 रूपये के नोटों को वापस ले लिया जाएगा और
केवल 100 रूपये तथा अन्य कम मूल्य के नोट ही चलन में होंगे।
उनके मुताबिक, कार्य योजना की जानकारी लोगों को होनी चाहिए।
(आईएएनएस)
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope