• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व नौकरशाह की राय,तय समय में 2000,500 के नोट वापस लेने चाहिए

former burocrat says, currency notes of 2000 and 500 must be withdrawn in stipulated time - Chennai News in Hindi

चेन्नई। पूर्व केंद्रीय राजस्व सचिव एमआर शिवरमन ने कहा कि अर्थव्यवस्था में नकदी को कम करने के लिए केंद्र सरकार को एक निर्धारित समय के भीतर 2,000 रूपये तथा 500 रूपये के नोटों को वापस लेना चाहिए।

आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक का भी पदभार संभाल चुके शिवरमन ने कहा, देश की नकदी तथा सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात 13 फीसदी है, जो निश्चित तौर पर सही नहीं है। इन वर्षो में देश की नकदी अर्थव्यवस्था पर किसी ने भी भारतीय रिजर्व बैंक के खिलाफ नहीं बोला।

शिवरमन ने कहा कि केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 2,000 रूपये तथा 500 रूपये मूल्य के नोटों को वापस लिया जाएगा। इसका उद्देश्य नकदी तथा जीडीपी के अनुपात को तीन वर्ष के भीतर सात फीसदी तक लाना है। नोटबंदी का क्रियान्वयन सही ढंग से न करने की बात से सहमति जताते हुए शिवरमन ने कहा कि कम से कम अब केंद्र सरकार को सक्रिय व खुले तौर पर कदम उठाने चाहिए और राज्य सरकारों को विश्वास में ले। उनके मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा तथा केंद्र सरकार को सभी भुगतान चेक या किसी अन्य माध्यम से करना चाहिए, न कि नकदी के रूप में। इसी तरह सभी सार्वजनिक उपक्रमों को नकदी रहित होना चाहिए।


केवल 100 रूपये तथा कम मूल्य के नोट ही चलन में होंगे...


शिवरमन ने कहा,ग्रामीण इलाकों में नकदी की आपूर्ति बढ़ानी चाहिए, जबकि शहरी इलाकों में कम करनी चाहिए। शहरी इलाकों के लोगों के पास वित्तीय लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, मोबाइल भुगतान तथा अन्य विकल्प हैं। उन्होंने कहा,सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि वह नकदी तथा जीडीपी के अनुपात को सात फीसदी करने की दिशा में काम कर रही है। लोगों को यह भी बताना चाहिए कि नए 500 रूपये तथा 2,000 रूपये के नोटों को वापस ले लिया जाएगा और केवल 100 रूपये तथा अन्य कम मूल्य के नोट ही चलन में होंगे। उनके मुताबिक, कार्य योजना की जानकारी लोगों को होनी चाहिए। (आईएएनएस)

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]

यह भी पढ़े

Web Title-former burocrat says, currency notes of 2000 and 500 must be withdrawn in stipulated time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former burocrat , mr shivraman, currency notes, withdraw, stipulated time, plastic money, cash-gdp ratio, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved