नई दिल्ली। बीजेपी के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी अटकलों को समाप्त करते हुए कल स्पष्ट कर दिया है कि वे ना आप में जा रहा है और ना कांग्रेस में। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू का आवाज ए पंजाब पार्टी से जुडने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इस मामले पर आखिरी फैसला 8 सितंबर को सिद्धू ही करने वाले हैं। ज्ञातव्य है कि अकाली दल से निलंबित विधायक परगट सिंह ने सिद्धू के अवाज ए पंजाब से जुडने का दावा किया है और एक पोस्टर भी जारी किया।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope