करनाल। आगामी 12 फरवरी को करनाल में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर नई अनाज मण्डी का चप्पा-चप्पा स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के सफाई करने वालों की फौज आज से जुट गई है। आज प्रात: निगम आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने मण्डी परिसर में करीब एक सौ सफाई करने वालों को इकठ्ठा करवा कर उनमें एक मिशनरी के रूप में कार्य करने के लिए उर्जा भरने का काम किया। पिछले दिनों समाप्त हुए धान सीजन के दौरान हवा में उडक़र डिवाइडरों व सडक़ो के किनारे जमा हुए पराली के भूसे को सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ढूंढ-ढूंढकर साफ किया जाएगा। ताकि प्रकाश पर्व समारोह में आने वाली संगत व महानुभाव एक अच्छा प्रभाव अपने मन में लेकर जाए। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope