• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जैविक उत्पादों के विपणन के लिए की जाएगी विशेष दुकान आवंटित

For the marketing of organic products will be allocated specific Store - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में जैविक उत्पादों के विपणन के लिए विशेष दुकान आवंटित की जाएगी । कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि इन दुकानों के आवंटन से जहां उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण जैविक फल, सब्जी और अन्य उत्पादन सस्ती दरों पर मिल सकेंगे, वहीं किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। सैनी मंगलवार को जयपुर में एक जैविक सब्जी उत्पाद रिटेल आउटलेट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जैविक खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अभी राज्य में 68 हजार हेक्टयर में जैविक खेती हो रही है, जिसे बढ़ाकर आगामी वर्षों में दोगुना किया जाएगा। कृषि मंत्री सैनी ने बताया कि अभी राज्य में परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत भी समूह में जैविक खेती करने वाले किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में राजस्थान को जैविक खेती के लिए उपयुक्त राज्यों की सूची में अव्वल स्थान प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि उत्पादकता वृद्धि, सेल्फ लाइफ इम्प्रूरवमेंट के बाद आज जरूरत खाद्यान्नों में प्रोटीन और पोषक तत्वों की वृद्धि की जरूरत है। खेती मे उर्वरक और कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग से न केवल मिट्टी की सेहत खराब हुई है बल्कि खाद्यान्नों में भी इसका असर साफ देखे जाना लगा है। मानव स्वास्थ्य के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें जैविक उत्पादों के उपयोग को बढ़ाना होगा।कृषि मंत्री ने बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक कृषि नीति लाई जाएगी। इस नीति के बनने से जैविक खेती करने में किसानों को मदद मिलेगी। डूंगरपुर जिले को बनाया जाएगा, पूर्ण जैविक जिला कृषि मंत्री श्री सैनी ने बताया कि डूंगरपुर जिले को पूर्ण जैविक जिला बनाया जाएगा। इसके सम्बंध में विशेष कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। डूंगरपुर को राज्य का पूर्ण जैविक जिला घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में खान राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, जयपुर महापौर अशोक लाहोटी सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान और अन्य लोग मौजूद थे।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-For the marketing of organic products will be allocated specific Store
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agriculture minister prbhulal saini, jaipur news, rajasthan news, khan, minister of state independent charge tt surendra pal singh, jaipur mayor ashok lahoti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved