मुकेश बघेल/गुडगाँव। आज गुडगांव पुलिस और मारूति सुजूकि कम्पनी ने लोगो को रोड सेफटी के प्रति जागरूक करने के लिए ’’सभ्य रोड भव्य गुडगांव’’ नाम से एक अभियान की शुरूआत की है।इसकी शुरुआत पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरूग्राम से की गई है। इस मौक पर एक ’’नुक्कड नाटक’’ केे माध्यम से कलाकारों ने सडक सुरक्षा/यातायात नियमों की अहमियत के बारे में भी बताया।
यह अभियान शहर गुरूग्राम में करीब एक माह तक चलेगा। जो लोगो को जागरूक करने के लिए एक वैन तैयार की गई है जिसमें एलईडी लगी हुई है जो गुडगांव शहर के प्रत्येक हिस्से जैसे चौक,चौराहे, स्कूल, कालेजों और बाजारों के आसपास जाकर लोगों को अपनी व दूसरो की सुरक्षा के लिए यातायात नियमो/सडक सुरक्षा नियमो के बारे में जागरूक करेगी। जिससे लोगों में जागरूकता आएगी और सडक दुर्घटनाओ में कमी आएगी।
जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान
मोटे अनाज के लिए भारत की जमीन बड़ी उपयोगी है : पीएम मोदी
कन्याकुमारी: राहुल गांधी ने बोला मोदी सरकार पर हमला- RSS का देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं
बिहार : खेल के मैदान में बच्चों ने गेंद समझकर उठाया बम, विस्फोट में 1 की मौत
Daily Horoscope