सोनीपत। जाट नेताओं ने गुरुवार से खरखोदा में होने वाले एक दिन के सांकेतिक धरने की रुपरेखा बनाने के लिए मीटिंग की। जाट नेताओं ने इस मीटिंग में निर्णय लिया था कि 18 दिसम्बर को जो महापंचायत में फैसला हुआ था उसके चलते कल खरखोदा की तहसील के बाहर जाट अपनी मांगों को लेकर एक दिन का धरना देंगे।
उसके बाद प्रदेश के 22 जिलों में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे और सरकार के खिलाफ आगामी 22 फरवरी से सरकार की नीतियों के विरुद्ध बिगुल बजाया जाएगा। सोनीपत में आज जाट नेताओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मीटिंग की और जाट आरक्षण की मांग और इस साल हुए फरवरी माह में जाट आरक्षण आंदोलन में जाट युवाओ पर दर्ज हुए मुकदमो को वापसी लेने के लिए कल से खरखोदा तहसील में एक दिन के धरने की बात पर सहमति दर्ज करवाई।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope