फतेहाबाद। उपायुक्त एनके सोलंकी ने कहा है कि जिस प्रकार से हम दुख व तकलीफ के समय एक-दूसरे व्यक्ति की मदद करते हैं वैसे ही हमें वन्य प्राणियों की भी रक्षा करनी चाहिए। उपायुक्त बड़ोपल में परमाणु बिजली संयंत्र की जमीन पर वन्य जीवों के रखरखाव और संरक्षण बारे अधिकारियों से विचार विमर्श कर रहे थे।
इस अवसर पर डीआरओ कम नगराधीश बिजेन्द्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेश खोथ, एनपीसीआईएल के मैनेजर होशियार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की और वन्य जीवों को बचाने की अपील की। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि वे अपने खेतों की बाड़ पर तेजधार व ब्लेड वाली तारें न लगाए। इन तारों से पशुओं व अन्य जीवों को जान का खतरा होता है।
जिला में ऐसी तारों की बिक्री और बाड़ करने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी सहित अन्य सभी वन्य प्राणियों से प्यार करें और उनके संरक्षण के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता रोकथाम के लिए स्वयं भी काम करें तथा अन्य लोगों को भी इस बारे प्रेरित करें। इस अवसर पर एनपीसीआईएल व वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने वन्य जीवों के संरक्षण बारे उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope