फिरोजपुर। भारत पाकिस्तान के बीच आपसी समस्याओं के समाधान पर सुझाव के लिए होने वाली बैठक इस बार भारतीय सीमा में हुई। इस बैठक में सुरक्षाबल के कमांडेंट मुरारी प्रसाद सिंह के हवाले से जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षाबल के सहयोगी एल डी शर्मा ने बताया की फज्लिका सेक्टर तीन भारत पाक सीमा की अंतराष्ट्रीय सढकी चौकी के कांफ्रेंस हाल मे हुई बैठक में पाकिस्तान के कमांडर अफजल मेहमूद चौधरी और नजीर मोहम्मद उपस्थित थे। उन्होंने बताया की बैठक में सीमा के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ साथ दोनों देशों की सीमाओं पर शांति बनाये रखने का एक दूसरे को आश्वाशन दिया गया है। उन्होंने बताया की बैठक में चर्चा हुई की दोनों मुल्क शांति एव भाईचारा चाहते है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से सीमा पर कई तरह के तनाव पैदा होते है। जिसके हल निकलने को लेकर बातचीत की गई और दोनों देशों ने अपना अपना सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े : शादी की शहनाई में बजी पीएम मोदी की धुन, थिरक रहे लोग
यह भी पढ़े : BJP MLA बोले- अडानी अंबानी को थी नोटबंदी की पहले से जानकारी
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope