नूहं। हरियाणा यूथ कांग्रेस चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। भले ही चुनाव युवाओं की हो ,लेकिन बड़े -बड़े नेताओं की साख दाव पर लगी है। लिहाजा साख बचाने और भविष्य की राजनीति को लेकर कांग्रेस के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व सी एम भूपेंद्र हुड्डा और उनके समर्थक नेताओं का सचिन कुंडू को खुला समर्थन है ,तो पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव प्रदेशाध्यक्ष के लिए मैदान में हैं। सभी ने चुनावी नैया पार लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है। सोमवार को देर शाम चुनाव से ठीक चंद घण्टे पहले यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे चिरंजीव राव अनाज मंडी नूंह पहुंचे। उनके साथ प्रदेश महासचिव का चुनाव लड़ रहे पूर्व गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष सनाउल्ला खान भी पहुंचे। दोनों नेताओं के सैकड़ों समर्थक युवा उन्हें सुनने के लिए पहुंचे। युवाओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष चिरंजीव राव ने कहा कि जीत को लेकर वो पूरी तरह आस्वश्त हैं। उन्हें प्रदेश भर में युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मेवात से उनका पुराना नाता है। पिछले चुनाव में उन्हें सबसे ज्यादा वोट मेवात से मिले थे ,इस बार भी मेवाती युवा सौ फीसदी वोट उन्हें देगा ,अलावा उन्होंने प्रदेश महासचिव सनाउल्ला को भी विजय बनाने की बात कही। चिरंजीव ने कहा कि संगठन के अंदरूनी चुनाव हैं।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
मंडला : पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन
‘कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे’ पर खुर्शीद ने दी ये सफाई
सरोज खान के ‘रेप के बदले रोजी-रोटी’ वाले बयान पर हंगामा, मांगी माफी
Daily Horoscope