फरिहां-आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के अंतर्गत कुजियारी गांव के ग्रामीणों ने अपने
गांव के कोटेदार की शिकायत उपजिलाधिकारी निजामाबाद के यहां सैकड़ों हस्ताक्षर सहित
की थी। यह अलग बात है कि उपजिलाधिकारी
शिकायतकर्ता से यह कहकर कोटेदार के खिलाफ
कार्यवाही करने से बचाते रहे कि बताओ आज के दौर में कौन ईमानदार है। हम चल
कर उसे माल्यार्पण कर सम्मानित करते हैं कोटेदार तो होते ही हैं चोरी करने के लिए।
कितने लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। उपजिलाधिकारी के मुख से ऐसी वाणी निकलेगी
किसी ने सोचा नहीं था, इसलिए ग्रामीणों ने कोटेदार को रंगे हाथ पकडने का बीड़ा उठाया।
इस कार्य में उन्हे सोमवार सुबह उस वक्त
सफलता मिली जब गांव से एक ठेले पर लदे 4 बोरे गेहूं को ग्रामीणों ने रोका।
ठेले वाले ने कोटेदार द्वारा
कालाबाजारी करने की बात स्वीकारते हुये कहा कि वह खाद्यान को बकिया गांव में किसी
के यहां देने जा रहा है।खाद्यान के कालाबाजारी की बात सुन सैकड़ों
की संख्या में लोग पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे सूचना पर पहुंची
पुलिस खाद्यान सहित ठेले को लेकर थाने चली गई। समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों ग्रामीण
थाने पर कार्यवाही करने के लिए जमे हुये हैं।
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope