जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यशाला होगी। सहायक आयुक्त महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश के समस्त जिला रसद अधिकारी, प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति, जिले से एक-एक प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एक ही छत के नीचे उचित मूल्य की दुकान एवं अन्नपूर्णा भण्डार की समीक्षा, एनएफएसए की शिकायतों का जिला शिकायत निवारण अधिकारी के तहत निस्तारण, केरोसीन आवंटन पर समीक्षा की जायेगी। एक दिवसीय कार्यशाला में ई.एम.डी. रिफण्ड की समीक्षा, ई-मित्र, बी.सी, अन्नपूर्णा भण्डार, मुद्रा लोन की सुविधा समीक्षा, राशन दुकान पर एक सितम्बर 2016 को उपलब्ध स्टॉक की प्रविष्टि की समीक्षा, हर जिले में एक-एक एवं संभाग स्तर पर 2 दुकान प्रायोगिक तौर पर अन्नपूर्णा मॉडल शोप चालू करने, 30 मार्च 2016 एवं 16 अगस्त 2016 को बन्द राशन की दुकान के खिलाफ की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope