जयपुर। उत्तर-पूर्वी इलाकों से प्रदेश तक पहुंची नर्म हवाओं के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरे का असर है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने सात दिन में मावठ होने व कोहरा छाए रहने की बात कही है। कोहरे के कारण विमान, रेल, बस सेवाओं पर असर पड़ रहा है। साथ ही आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी पुरवाई हवाएं चल रही हैं ,जिसके चलते हवा में सापेक्षित आद्र्रता सौ फीसदी रहने से जहां प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे के हालात हैं। प्रदेश में अगले पांच से सात दिन घना कोहरा छाने की संभावना है। निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर मकर संक्रांति से पहले प्रदेश के कई इलाकों में मावठ होने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा छाने के साथ ही हवा में बढ़ रही नमी फसलों के लिए जीवनदान साबित होगी।
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
PM मोदी ने की नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, नीतीश और केसीआर रहे नदारद
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope