अजमेर। करण जोहार की फिल्म ए दिल हे मुश्किल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है । शहर में गुरुवार को फिल्म के पोस्टर जलाए गए और फिल्म रिलीज होने पर विरोध करने की चेतेवानी दी गई । अजमेर कलेक्ट्रट पर प्रदेश यूथ कोंग्रेस के महासचिव शब्बीर खान के नेतृत्व में करन जौहर की फिल्म ऐ दिल हे मुश्किल का विरोध किया गया फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए । शब्बीर खान ने बताया कि जो देश भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि को संचालित करता है , ऐसे देश के हीरों की फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होने देंगे । करन जौहर की शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान भी हे जिनका विरोध किया जा रहा है । यूथ कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर विरोध के बावजूद इस फिल्म को रिलीज किया गया तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा ।
यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...
यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope