शाहजहांपुर(निगोही)। चोरों ने किसान के घर नकब
लगाकर लाखों रुपये के जेवर समेत सामान पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर घर के
मालिक ने घटना की तहरीर थाने पर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की।
जानकारी के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के
ग्राम जहानपुर निवासी सुरजीत कुमार खेतीबाड़ी का काम करते हैं। रात खाना खाने के
बाद परिवार के लोग घर के बाहर चारपाई पर सो गए। घर के अन्दर कोई नहीं था। रात किसी
पहर चोरों ने घर के पीछे वाली दीवार में नकब लगा ली और घर में दाखिल हो गए। चोरों
ने अन्दर से मकान की कुण्डी बंद कर कमरों में रखे बक्से, अलमारी खंगाल
डाली।
चोरों को जो मिला समेट ले गए। सुबह जागने पर परिवार के लोगों ने मकान खोलना
चाहा तो अन्दर से कुंडी लगी होने पर अचंभित हो गए। जैसे-तैसे घर के मालिक अन्दर गए
और कुण्डी खोली। कमरों की हालत देखकर सभी सन्न रह गए। कमरों में सामान इधर-उधर
बिखरा पड़ा था एक बक्सा ही गायब था। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो कुछ दूर पर एक खेत
में उनका बक्सा भी बरामद हो गया। मालिक सुरजीत ने जेवर और सामान सहित 3 लाख
की चोरी होने की तहरीर दी।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope