सोनभद्र।अंतरप्रांतीय बेचूवीर मेले मे तीसरे दिन पांच लाख से अधिक आस्था का जनसैलाब पहुंचने से मेले की सारी व्यवस्थाएं तार,तार हो गयी। वहीं मेला क्षेत्र में आठ किलो मीटर तक वाहनों का लंबा जाम लगने से पुलिस प्रशासन के जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये। तीसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से मेला क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य रहा वहीं जाम के चलते मेला क्षेत्र में टैंकर से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इससे हैण्डपंपों पर पर पानी लेने के लिए श्रद्धालुओं में मारामारी की स्थिति रहीं। बेचूवीर मेले में तीसरे अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ उमड़ने से बैरमपुर मोड़, दुर्गाजी मोड़ से लेते हुए मेला से एक किलोमीटर पहले तक लंबा जाम लगा रहा। तीसरे दिन आस.पास के जनपदों के अलावा बिहार, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और झारखण्ड के श्रद्धालु अधिक रहे। वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ा होने तथा भीड़ का दबाव होने से पुलिस को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
Daily Horoscope