कानपुर। जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को
मिला। ईको स्पोटर्स कार से चालक के संतुलन खोने के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
दुर्घटना में कार सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस
ने शवों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दी।
बर्रा-2 इलाके में रहने वाले किसलय, सुमित सचान, पुनीत
व उस्मानपुर निवासी तेजस मिश्रा ईको स्पोर्ट्स कार से भौंती में आयोजित एक तिलक समारोह
में शामिल होने गए थे। समारोह में शिरकत करने के बाद सभी दोस्त देर रात कार से लौट
रहे थे। कार के रूमा-भौंती हाइवे के पास सरायमीता सर्विस लेन पर पहुंचते ही चालक कार
से संतुलन खो बैठा।
जिससे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से जा टकराई।
स्पीड अधिक होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत सभी पांच दोस्त
लहुलूहान होकर तड़पने लगे।
दिनेश त्रिवेदी हुए बीजेपी में शामिल, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
100 दिन पूरे होने पर किसानों ने काली पट्टी बांध टोल प्लाजा पर शुरू किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
खाद्य प्रसंस्करण के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदलने की सरकार कर रही तैयारी
Daily Horoscope