यह बैठक संयुक्त खुफिया समिति के प्रमुख आरएन रवि और चीन के केंद्रीय
राजनीतिक और कानूनी मामलों के आयोग के महासचिव वांग योंगक्विंग की सह
अध्यक्षता में हुई। यहां स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति में
बताया गया है कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने चिंता के प्रमुख मुद्दों
पर अपनी समझ को और बढ़ाया तथा आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी-अपनी
नीतियों, प्रणाली, कानून से संबंधित जानकारी को साझा किया।
विज्ञप्ति
में कहा गया है कि सुरक्षा के खतरे से मिलकर निपटने के उपायों, आतंक के
खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा पर सहयोग को और बढ़ाने पर दोनों पक्षों के बीच गहन
बातचीत हुई। इसमें दोनों पक्षों के बीच महत्वपूर्ण आम सहमति बनी है।
सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया - दिल्ली पुलिस
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड निर्माता बंटी वालिया पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope