मोगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस के प्रधान और पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के परिवारों के पास असंख्य काला धन और बेनामी जायदादें होने का गंभीर आरोप लगाया और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से समयबद्ध कार्यवाही मांगी।
निहाल सिंह वाला में भारी इक्कट्ठ वाली पंजाब इंकलाब रैली को संबोधन करते अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री को बादल और कैप्टन की काली कमाई जनतक करने के लिए दो महीने का समय दिया। उन्होंने कहा, मोदी जी बादल और कैप्टन का काला धन निकालो, हम आपके साथ हैं। अगर नहीं निकालोगे तो 2 महीने बाद आम आदमी पार्टी की सरकार इनकी लूट की कमाई और जायदाद का भांडा फोड़ेगी।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope