मुंबई। मुंबई में एयर इंडिया की इमारत की 22वीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया के पूर्व मुख्यालय में आग लगने की सूचना सुबह करीब 6.30 बजे मिली। नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला इमारत में लगी आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग 4,000 वर्गफुट क्षेत्र में उस मंजिल पर लगी, [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
जिसमें बोर्ड-सह-सम्मेलन कक्ष और एयर इंडिया के सी-एमडी का निजी कार्यालय है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आग मुख्यतौर पर बिजली के तारों और फिटिंग्स, इंस्टालेशन्स, दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर तक सीमित रही। प्रवक्ता ने कहा कि आग मामूली थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
एमपी के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खबर सहित देखें फोटो...
बैंक यूनियनों ने 30-31 जनवरी की हड़ताल टाली
Daily Horoscope