• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोंडा में 18 प्रत्याशियों समेत 46 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

FIR against 18 candidates including 46 in Gonda - Gonda News in Hindi

गोंडा। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने पर जनपद के 18 प्रत्याशियों एवं उनके 28 समर्थकों सहित कुल 46 के लोगों के विरूद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सदस्य सचिव मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हंसराज ने कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि सामान्य विधान सभा निवार्चन 2017 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति से पूर्व अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा रखी है। इस प्रकार चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक द्वारा इस प्रकार का कृत्य करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। गोंडा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों से निम्नलिखित प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों ने जान बूझकर सोशल मीडिया फेसबुक पर सक्षम प्राधिकारी से बिना अनुमति के प्रचार करके चुनावी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फेसबुक पर निर्मल श्रीवास्तव के नाम से बनाए गए एकाउण्ट पर गोंडा सदर विधान सभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी निर्मल श्रीवास्तव द्वारा स्वंय अपने चुनाव चिन्ह का प्रचार किया गया। बसपा प्रत्याशी जलील भाई नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर हारून खां अहमद लतीफ पठान समेत स्वयं उन्होंने बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के 21 फरवरी 2017 को गोण्डा आगमन सम्बंधी विज्ञापन प्रसारित किया है। सूरज सिंह फैंस क्लब नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर एक रैली की फोटो पोस्ट करके बिना अनुमति प्रचार किया गया है। वैभव पाण्डेय सभासद वैभव सिंह करन पाण्डेय व कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर डीईओ नाम से बने शासकीय एकाउण्ट पर भाजपा को जिताने की अपील किया है, जबकि इसी पेज पर पंडित श्रीकान्त रमाकान्त पाण्डेय लाल बाबू वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह की फोटो डालकर प्रचार किया है। महेश नरायन तिवारी नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर प्रशान्त त्रिपाठी रमाकान्त मिश्र योगेश साहनी मोहत पाण्डेय ने शिवसेना प्रत्याशी महेश तिवारी का प्रचार किया है। इसी तरह राहुल शुक्ला मेहनौन नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर संजय तिवारी व विनय कुमार पाण्डेय ने सपा प्रत्याशी राहुल शुक्ला का प्रचार किया है। निरंकार विकास ने डीईओ एकाउण्ट पर भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी तथा इसी एकाउण्ट पर अपना दल प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने स्वंय का प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बैजनाथ दूबे एसपी नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे ने स्वयं अपना तथा डीईओ के एकाउण्ट पर अभिषेक ओझा ने बैजनाथ दूबे का प्रचार किया है। बावन सिंह नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह ने स्वंय तथा मसूद आलम खान नाम से बने एकाउण्ट पर मसूद आलम खां ने बिना अनुमति अपना प्रचार करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। लल्ला भैया यूथ ब्रिगेड नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर चन्द्रभान गुड्डूू तिवारी प्रधान द्वारा भाजपा को वोट देने की अपील की गई है। संतोष तिवारी यूथ ब्रिगेड नाम से बने एकाउण्ट पर बसपा प्रत्याशी संतोष तिवारी का तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक एकाउण्ट पर संतोष तिवारी बसपा कर्नलगंज द्वारा बिना अनुमति के प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। प्रेम नरायन पाण्डेय के नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर सत्य प्रकाश सिंह विशेन व रोहित पण्डित तथा डीईओ नाम से बने एकाउण्ट पर डा विजय बहादुर द्विवेदी व आशीष सिंह युवा नेता द्वारा भाजपा प्रत्याशी प्रेम नरायन पाण्डेय का प्रचार करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। डीईओ नाम के ही एकाउण्ट पर निर्दल प्रत्याशी महेश सिंह की फोटो समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ समाजवादी अखिलेश पार्टी तरबगंज द्वारा पोस्ट की गई है। डीईओ के ही एकाउण्ट पर अंजनी तिवारी व जगदीश मिश्रा तरबगंज द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह के पक्ष में प्रचार किया गया है। समाजवादी अखिलेश पार्टी तरबगंज के एकाउण्ट पर पंडित सिंह के रैली की फोटो शेयर की गई है। इसी एकाउण्ट पर प्रधान खानपुर व प्रधान सरावां ने समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की है। इसी एकाउण्ट पर यूपी 32 सीएम अखिलेश यादव नाम से नम्बर प्लेट लगी किसी चौपहिया गाड़ी पर साइकिल का झण्डा लगा फोटो शेयर की गई है। पंडित सिंह के नाम से बने एकाउण्ट पर फिरोज मलिक ने पंडित सिंह के लिए वोट मांगे गए हैं। रमापति शास्त्री और राम विशुन आजाद नाम से बने फेसबुक एकाउण्ट पर दोनों प्रत्याशियों ने अपने-2 लिए बिना अनुमति प्रचार करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। डीईओ नाम से बने एकाउण्ट पर कृष्ण प्रताप सिंह व रवि सिंह रवि ने निर्दल प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह का प्रचार करने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

[# ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-FIR against 18 candidates including 46 in Gonda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fir against, 18 candidates, including 46, gonda, up polls, up election, up election 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved