भरतपुर। लायंस क्लब कोहिनूर द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के चौथेे दिन बुधवार को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन रक्तदान एवं संकल्प पत्र शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन आर.सी. सिंघल ने क्लब की स्थापना के उद्देश्य व सेवा कार्यों की जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेमपाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लायन पंकज कुमार ने जिला आरबीएम अस्पताल में रक्तदान किया। अस्पताल में रक्तदान का स्टॉक अधिक होनेे के चलते अन्य सदस्यों ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे। क्लब के सचिव लायन विनोद सिंघल ने सेवा सप्ताह की सभी गतिविधियों की जानकारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया। समारोह में लायन ओमप्रकाश मित्तल, प्रवीन फौजदार, दीपक फौजदार, मनुराग सिंह, दिगपाल सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope