नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। शिवसेना से समझौते के लिए बीजेपी की कोशिशि जारी है। बीती रात बीजेपी सांसद किरीट सोमैया उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो सोमैया अपनी कार में छिप गए। वे इस मुलाकात को मीडिया में नही लाना चाहते थे, लेकिन यह खबर लीक हो ही गई। वहीं, सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना-बीजेपी में मची खींचतान के बीच आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई आ रहे है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे के बीच बीजेपी और शिवसेना में सीट बंटवारे पर बातचीत हो सकती है। शिवसेना ने अपने सभी जिला प्रमुख और शहर प्रमुखों की आज बैठक बुलाई है।
बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर राय पूछी जाएगी। फिलहाल, शिवसेना से सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है और जल्द ही मसले का हल निकलने की आशंका जताई जा रही है। बीजेपी चाहती है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में दोनों पार्टियां 135-135 सीटों पर लडे, बाकी सीटें महागठबंधन के छोटे दलों की दी जाएं। ऎसे में किरीट सोमैया ने नया फॉर्मूला सुझाया है।
अब देखना यह होगा कि यह कहां तक सफल हो पाता है। महाराष्ट्र में शिवसेना 169 सीटों पर लडना चाहती है शिवसेना ने कहा है कि वो 150 से कम सीटों पर बिल्कुल नहीं लडेगी 2009 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 119 और शिवसेना ने 169 सीटों पर चुनाव लडा था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन की मिसाल देकर बीजेपी कम से कम 15 और सीट चाह रही है जबकि शिवसेना पुराने फार्मूले पर ही अडी हुई है।
डब्ल्यूएफआई प्रमुख अब भी पीएम मोदी के 'सुरक्षा कवच' में - राहुल गांधी
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope