सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आगरा।
आजकल घरों में क्लेश शुरू हो चुकी है। पति-पत्नी एक-दूसरे की तरफ देखना तक पसंद
नहीं कर रहे हैं। मामला न तो दहेज का है और न ही किसी बाहरी व्यक्ति का। मामला तो चुनावों
का है जहां पति और पत्नी के बीच वोटिंग वाले दिन किस पार्टी को वोट देना है इसके
लिए सहमति नहीं बन रही। पत्नी ने पति को साफ कर दिया है कि वो भाजपा को वोट देगी।
जवाब में पति ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर पत्नी ने सपा को वोट नहीं दिया तो
अच्छा नहीं होगा।
[@ यूपी चुनाव: लखनऊ उत्तर विस सीट, नए वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य]
मामला
आगरा के कई घरों का है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में
पांच दिन रह गए हैं। जयपुर हाउस के रहने वाले पीयूष शर्मा इस बात पर अड़ गए हैं कि
वो सपा को वोट देंगे। इसके ठीक विपरीत उनती पत्नी ने साफ कर दिया है कि वो भारतीय
जनता पार्टी के अलावा किसी को वोट नहीं देगी। इसी बात को लेकर दोनों में तनाव चल
रहा है। हालांकि पीयूष का कहना है कि वह अपनी पत्नी को मना लेंगे, लेकिन उनकी पत्नी
की बातों से ऐसा नहीं लगता कि वोटिंग के मामले में पीयूष की सलाह मानेगी।
यही
हाल मंडी समिति में रहने वाले वीर प्रताप सिंह के घर का भी है। जहां वीर ने साफ कह
दिया है कि वह इस बार भाजपा को वोट देंगे। लेकिन उनकी पत्नी सपा को वोट देने के
पक्ष में हैं। वैसे तो दोनों पति-पत्नियों में किसी बात को लेकर कभी कोई झगड़ा
नहीं हुआ है, लेकिन इस मुद्दे पर दोनों की विचारधारा काफी अलग है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope