गोंडा। जिले के तरबगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उमरीबेगमगंज
थाना क्षेत्र के परास पट्टी मझवार स्थित संगम पुरवा बूथ पर पांचवें चरण के मतदान के
बाद देर रात भाजपा व बसपा समर्थक आपस में भिड़ गए। हमलावरों ने चार मोटर साइकिल तोड़
डाली और तीन मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व
भाजपा समर्थक अतुल सिंह ने विपक्षियों की तरफ से कई राउंड फायरिंग करने व तीन मोटर
साइकिल जला देने का आरोप लगाया है। घटनाको लेकर क्षेत्र में तनाव है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
भाजपा समर्थक अतुल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार
संगम पुरवा बूथ पर विजय सिंह को एजेंट बनाया गया था। मतदान समाप्त होने पर बौखलाए सपा
समर्थक विपक्षियों ने उसे रास्ते में घेर कर मारा-पीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दीं।
किसी तरह से वह जान बचा कर घर भाग गया। हम लोगों को जब सूचना मिली तो उसका हाल चाल
लेने घर जा रहे थे कि रास्ते में विपक्षियों ने हम लोगों को घेर लिया और फायरिंग करते
हुए लाठियों और डंडों से मारने लगे। हम लोग मोटर साइकिल छोड़ कर पास के गन्ने के खेत
में घुस गए। इसी बीच उन लोगों ने हमारी चारों मोटर साइकिल तोड़ डाली और तीन मोटर साइकिलों
में आग लगा दी।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अतुल सिंह
की तहरीर पर हनुमंत प्रताप, रणधीर सिंह, विजय कुमार उर्फ टिंटू, देवेंद्र सिंह उर्फ
लाठी, अजय सिंह उर्फ बबलू व विनय पुत्र श्याम के ऊपर बलवा, तोड़फोड़ और हत्या के प्रयास
का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर UP विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित : ईडी
अमेरिका यात्रा के दौरान उद्यमियों व नेताओं से बातचीत करेंगे राहुल
Daily Horoscope