भरतपुर। झील के बाड़ा के समीप मंगलवार को ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिला आरबीएम अस्पताल लाते समय घायल ने दम तोड़ दिया। युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार बयाना की विजय नगर कॉलोनी निवासी अंकुर पुत्र श्रीराम अपनी मां के साथ ट्रेन से बयाना से मथुरा जा रहा था। उसने अपनी मां को महिला कोच में बिठा दिया और खुद दूसरे कोच में बैठ गया। झील के बाड़ा के पास अंकुर चलती ट्रेन से गिर गया और गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे आरबीएम अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में अंकुर की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरबीएम चौकी के कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पास मिले पहचान संबंधी जानकारी से उसके परिजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope