भीलवाड़ा । जिले की मेजा बांध नहर की फीडर लाईन की मरम्मत को लेकर रविवार को हरणी, समेलिया,माधोपुर व किरकाखेडा सहित 5 गावों के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने फीडर पर हो रही अतिक्रमण को हटाने के साथ ही उसकों दूरस्त करवाने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईस। ग्रामीणों ने फीडर दुरस्त नहीं करने पर भूख हडताल की चेतावनी भी दी है।
हरणी वार्ड के पूर्व सरपंच शिव लाल जाट ने कहा कि मेजा बांध की नहर से गावों तक पानी ले जाने के लिए यह फिडर बनाया गया था। जिस पर निजी कॉलोनी मालिकों ने अपने फायदे के लिए कई जगहों अवरोध बना दिये। इसके कारण 5 से 6 गावों में अब तक पानी नहीं पहुंचे पाया है। ग्रामीणों ने करीब सवा लाख रूपये चंदा एकत्रित करके इस फिडर की मरम्मत करवा रहे है लेकिन फीडर ज्यादा खस्ताहाल होने से यह रकम भी कम पड रही है। इसके कारण हमने प्रशासन को कहा लेकिन उन्होने इसे सूना का अनसुना कर दिया। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यदी इस फिडर की मरम्मत नहीं करवाया जाती है तो सभी 5 गावों के किसान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हडताल करेगें।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope