बीकानेर। नोखा के कुख्यात क्रिकेट बुकी एवं हवाला कारोबारी झंवर बंधुओं के कानूनी शिंकजे में फंसने के बाद पिछले महिनेभर से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा और हवाला कारोबार जगत में सन्नाटा है। पुलिस कार्रवाई के डर से शहर के दर्जनभर से ज्यादा बुकी, हवाला और एनसीडीईएक्स कारोबारी भूमिगत हैं।
पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो यहां दस दिन रिमांड पर रहे झंवर बंधुओं से पूछताछ में जिन लोगों के नाम उजागर हुए, उनमें बीकानेर के नामी बुकी, हवाला और एनसीडीईएक्स कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वे भूमिगत हो गए और मोबाइल की सिमें भी बदल लीं।
झंवर बंधुओं के मामले की तफ्तीश कर चुके सीओ सदर राजेंद्र सिंह के मुताबिक बीकानेर में लंबे समय से चल रहे इस काले कारोबार में झंवर बंधू ही नहीं, बल्कि बड़ी तादाद में नामी-गिरामी लोग शामिल थे, उनसे पूछताछ की जानी है, लेकिन फिलहाल वे सामने नहीं आ रहे हैं।
उधर नागौर में कोतवाली पुलिस के पास रिमांड पर चल रहे शिव झंवर ने पूछताछ में काले कारोबार से जुड़े भेद खोलने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शिव झंवर और उसके भाई रामलाल ने अपने नेटवर्क के लिए नागौर में एक नहीं बल्कि दो फर्जी सिमें जारी करवा रखी थीं। इससे साफ हो गया है कि झंवर बंधुओं का समूचा काला कारोबार फर्जी सिमों के आधार पर ही चलता था और इन्हीं फर्जी सिमों के जरिये इन्होंने अपने तार पाकिस्तान, मुंबई, दुबई समेत महानगरों में बैठे अंतरराष्ट्रीय काले कारोबारियों के साथ जोड़ रखे थे। नागौर पुलिस के मुताबिक शिव झंवर से पूछताछ में बीकानेर से जुड़े लोगों के नाम उजागर होने पर उन्हें भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा।
जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope