• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस के खौफ से भूमिगत हैं क्रिकेट बुकी एवं हवाला कारोबारी

fear of the Police the underground cricket bookie and hawala brokers - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। नोखा के कुख्यात क्रिकेट बुकी एवं हवाला कारोबारी झंवर बंधुओं के कानूनी शिंकजे में फंसने के बाद पिछले महिनेभर से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा और हवाला कारोबार जगत में सन्नाटा है। पुलिस कार्रवाई के डर से शहर के दर्जनभर से ज्यादा बुकी, हवाला और एनसीडीईएक्स कारोबारी भूमिगत हैं।


पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो यहां दस दिन रिमांड पर रहे झंवर बंधुओं से पूछताछ में जिन लोगों के नाम उजागर हुए, उनमें बीकानेर के नामी बुकी, हवाला और एनसीडीईएक्स कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वे भूमिगत हो गए और मोबाइल की सिमें भी बदल लीं।

झंवर बंधुओं के मामले की तफ्तीश कर चुके सीओ सदर राजेंद्र सिंह के मुताबिक बीकानेर में लंबे समय से चल रहे इस काले कारोबार में झंवर बंधू ही नहीं, बल्कि बड़ी तादाद में नामी-गिरामी लोग शामिल थे, उनसे पूछताछ की जानी है, लेकिन फिलहाल वे सामने नहीं आ रहे हैं।

उधर नागौर में कोतवाली पुलिस के पास रिमांड पर चल रहे शिव झंवर ने पूछताछ में काले कारोबार से जुड़े भेद खोलने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शिव झंवर और उसके भाई रामलाल ने अपने नेटवर्क के लिए नागौर में एक नहीं बल्कि दो फर्जी सिमें जारी करवा रखी थीं। इससे साफ हो गया है कि झंवर बंधुओं का समूचा काला कारोबार फर्जी सिमों के आधार पर ही चलता था और इन्हीं फर्जी सिमों के जरिये इन्होंने अपने तार पाकिस्तान, मुंबई, दुबई समेत महानगरों में बैठे अंतरराष्ट्रीय काले कारोबारियों के साथ जोड़ रखे थे। नागौर पुलिस के मुताबिक शिव झंवर से पूछताछ में बीकानेर से जुड़े लोगों के नाम उजागर होने पर उन्हें भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा।

जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान

यह भी पढ़े

Web Title-fear of the Police the underground cricket bookie and hawala brokers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fear, police, cricket, bookie, hawala, brokers, black, business, bikaner, underground, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved