• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिविरों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा : कौशल

Farmers through camps being aware - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल ने विकास खंड भोरंज के भलवानी में आयोजित ई-नाम जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों के लिए ई-नाम ऑन लाईन की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ई-एनएएम का उद्देश्य कृषि उपज मंडी को ईन्टरनेट के माध्यम से जोडऩा है, जिससे कोई भी कृषि उपज मण्डी राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़कर राष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क में भाग ले सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, पशु पालकों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर तक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूता शिविरों के माध्यम से किसानों को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ताकि उनकी आर्थिकी में सुधार लाए जा सके।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशु पालन व्यवसाय ग्रामीणों के लिए आजीविका का मुख्य साधन है। उन्नत कृषि उत्पाद किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। कृषि में युवाओं के लिए स्वरोजगार की आपार संभावनाएं है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए आधुनिक तकनीक से खेतीवाड़ी करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने किसानों से कहा कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेतो में भी ले जाएं ताकि उनकी खेती-बाड़ी में रूचि पैदा हो। उन्होंने कहा कि फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी लाने के लिए मृदा परीक्षण, परम्परागत तथा जैविक खेती को अपनाएं।
उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौक पर उप निदेशक कृषि डॉ. केएल रतन ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, अनाज का भंडारण, खेतो में बिजाई और फसल बीमा योजना, डॉ. देवेन्द्र कतना ने पशुओं में होने वाली बिमारी के रोकथाम तथा उनके रख-रखाव एवं सामान्य देखभाल और एपीएमसी के सचिव अनिल चौहान ने एपीएमसी की कार्यप्रणाली तथा राष्ट्रीय कृषि बाजार के बारे विस्तार से जानकारी दी। प्रधान ग्राम पंचायत भलवानी संजीव अंगारिया ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. हेम राज, बंसी लाल, कै. कवलजीत शर्मा, डॉ. प्रेम, सुनील ठाकुर, रणवीर के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

[# ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers through camps being aware
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers, through, camps, being, aware, hamirpur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved