• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुराने नोट जमा न करने पर बिफरे किसान

Farmers have not deposited on old notes Bifre -  News in Hindi

मानसा। रिजर्व बैंक की ओर से सहकारी बैंकों द्वारा 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट ना लेने को लेकर गुस्साए किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। वीरवार को सहकारी बैंक गांव फफड़ेभाईके में बैंक अधिकारियों की ओर से पुराने नोट जमा करवाने के इंकार करने पर जमहूरी किसान सभा के नेतृत्व में लगाए धरने के दौरान किसानों ने बैंक अधिकारियों तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सभा के जिला प्रेस सचिव इकबाल सिंह फफड़ेभाईके ने कहा कि सहकारी बैंक के अधिकारियों की ओर से आरबीआई की हिदायतों की परवाह न करते हुए किसानों को बैंकों में परेशान किया जा रहा है। बहुत से किसानों की जहां नरमे वाली पछेती गेहूं की बुआई खाद न मिलने के कारण लेट हो गई है, वहीं अग्रिम बीजी गई गेहूं को इसी सप्ताह पहले पानी के बाद खाद की सख्त जरूरत है। उनके अनुसार सहकारी बैंकों की ओर से किसानों से पुराने नोट न लेने तथा जमा राशि किसानों को न देने के कारण किसानों में आर्थिक तौर पर बेचैनी बढ़ रही है। सहकारी बैंक की तरफ से लेनदेन न करने से किसान बाजारों में अधिक रेट पर खाद, बीज खरीदने के लिए मजबूर हैं। सभा के महासचिव अमरीक सिंह फफड़ेभाईके ने मांग की कि किसानों के हद कर्ज के हिसाब से उनके बनते पैसे नई करंसी के रूप में तुरंत जारी किए जाएं तथा कर्जदार किसानों के पास से पुरानी करंसी के नोट आम बैंकों की तरह जमा करवाए जाएं ताकि किसानों की देनदारियों पर लग रहा ब्याज बंद हो सके व किसान अगला कर्ज लेने योग्य हो।

भीखी ब्लाक के प्रधान दिलबाग सिंह फफड़े ने मांग की कि 2005 से पहले के सफेद धारी वाले नोट अज्ञानतावश जिन किसानों के पास आ चुके हैं, उनको बैंकों में जमा करवाया जाए। किसानों को अपनी फसल को पालने के लिए यूरिया खाद सहित कृषि संबंधी ओर वस्तुएं भी तुरंत सोसायटियों में से मुहैया करवाई जाएं ताकि किसान अपनी फसल को सही तरीके से संभाल सके। इस मौके करनैल सिंह नंबरदार, बहादर सिंह, फुलबाग सिंह व रमेश कुमार भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर मुहर
यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers have not deposited on old notes Bifre
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers have not deposited on old notes bifre, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved