बरेली। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान बरेली बड़ा बाइपास भूमि अधिग्रहण मामले में मुआवजा बढ़ाने व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस कराने की मांग को लेकर कई दिनों से फतेहगंज टोलप्लाजा पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर है। लेकिन प्रशासन द्धारा अभी तक किसानों की कोई सुध नहीं ली गई। मंगलवार को किसान कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रर्दशन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बड़ा बाइपास निर्माण में किसानों की भूमि अधिग्रहित कर ली गई। लेकिन उन्हें मानक के अनुरूप मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया। किसानों ने मुआवजा बिसंगति दूर कर भुगतान कराने की मांग की। किसानों ने कहा कि सरकार द्धारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देते हुये चार गुना सर्किल रेट से मुआवजा दिलाये जाये। बताया कि बड़ा बाइपास बनकर चल रहा है। भूमि अधिग्रहण के दौरान दर्ज कराये गये मुकदमे वापस कराये जायें। इसके अलावा जिन किसानों की मुआवजा न मिलने के चलते मौत हो गई उनके परिवार को पांच-पांच लाख रूपये मुआवजा दिलाये जाये।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
LIVE: रेप के दोषी आसाराम की सजा पर बहस पूरी, कुछ ही देर में सजा का ऐलान
जेल में हरिओम का जाप करता रहा आसाराम, कोर्ट ने माना-बलात्कारी
जानें-कब सामने आया रेप का मामला और यूं कसता गया आसाराम पर शिकंजा
Daily Horoscope