कैथल। अनाज मंडियों में धान की सरकारी खरीद शुरू न होने के विरोध में किसानों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मार्केट कमेटी के ऑफिस की ताला लगा दिया। किसानों का जलूस नारेबाजी करते हुए जींद रोड पर आ गया जहां किसानों ने जींद रोड पर जाम लगा दिया। किसानों ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से किसानों के बुरे दिन आ गए है। कमेटी के सचिव ने कहा धान की सरकारी खरीद को लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की है। आनाज मंडिया धान की ढेरियों से भरी पड़ी है
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope