भारतीय जवाबी कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान ने इसे रोके जाने की गुजारिश की थी,रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह बात कही। पाकिस्तानी सेना की ओर से समर्थित आतंकियों द्वारा एक जवान के शव के साथ बर्बरता की थी। जवाब में भारतीय सेना ने एलओसी पर सेना ने पुंछ, राजौरी, केल और माछिल सेक्टर के नजदीक स्थित पाक चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान इंडियन आर्मी ने 120 मिमी के भारी मोर्टार और मशीन गनों का इस्तेमाल किया गया।
गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा,पाकिस्तान के हमले के जवाब में हमने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हमें पाकिस्तान की ओर से इसे रोके जाने का निवेदन मिला। पर्रिकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बात का हवाला देते हुए कहा कि एक दिन पहले पाकिस्तान से फोन आया था कि उन पर भारत की तरफ से गोलीबारी न की जाए।
इसके बाद बीते दो दिनों से सीमा पार से कोई फायरिंग नहीं हो रही है।
1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर फिसले
Daily Horoscope