करौली । क्षेत्र में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्रा महोत्सव का सोमवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गयी । डीजे पर माता के भजनों और लंगुरिया की धुनों पर नाचते हुए भक्तो की अपर भीड़ रही। शहर में जय माता दी भक्त मंडल ,चोबे पाडा , टीका कुंड मन्दिर , मोहन नगर बड़ा पार्क , सहित 16 स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव की शोभायात्रा में बच्चे एवं महिलाए भी सम्मिलित हुए । क्षेत्र के जलस्रोतों में प्रतिमाए विसर्जित की गयी। विसर्जन यात्रा के दौरान माता रानी की बिदाई में भक्तो की आंखो से झलक आए। इस भावभीनी विदाई यात्रा में भक्तो की अटूट श्रद्धा नजर आई।
सऊदी अरब ने भारत सहित 16 देशों में नागरिकों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
बारिश से मिली राहत, कई जगहों पर ट्रैफिक जाम, लोग परेशान
बीकेयू में फूट के बाद टिकैत बंधुओं की बढ़ सकती है परेशानी
Daily Horoscope