• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चार्जशीट में लगाए गए आरोप सरासर झूठ : स्टोक्स

False allegations in the charge sheet: Stokes - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा द्वारा हाल ही में जारी की गई चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने सरासर झूठ, तथ्यों से परे तथा प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाले करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास एवं आम जनमानस के लिये आरंभ की गई अनेकों कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को देखकर बौखला गए हैं और हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी कर राजनीतिक तौर पर जीवित रहने के लिये जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्टोक्स ने कहा कि चार्जशीट में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गए आरोपों में सच्चाई का अंश मात्र नहीं है। सभी आरोप निराधार तथा तथ्यों के विपरीत हैं, जिनका कोई प्रमाण नहीं हैं और बिना सोचे समझे महज चार्जशीट बनाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में सभी प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेवारी तथा पारदर्शिता से नियमानुसार किया जाता हैं। विभाग में सभी प्रकार के कार्यों के लिये निविदाएं आंमत्रित करके ही पूरी औपचारिकताओं के बाद कार्य आबंटित किए जाते हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा को पेयजल टैंकों की अच्छे ढंग से सफाई करवाना भी रास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय टैंकों की समयबद्ध सफाई सुनिश्चित बनाई गई। यही नहीं पानी की योजनाओं के सैंपल लेकर प्रयोगशालाओं में इनकी नियमित जांच भी सुनिश्चित बनाई गई ताकि लोगों को किसी प्रकार के जल जनित रोगों की आशंका न रहे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पानी का कोई विकल्प नहीं है और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक नई जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण करने के साथ-साथ पुरानी बंद पड़ी योजनाओं का जीर्णोद्धार कर इन्हें पुनर्जीवित करके लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर भी आपत्ति एवं शंका है। इतनी बड़ी संख्या में जलापूर्ति योजनाओं के बेहतर संचालन तथा राज्य के लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये विभाग ने कुछ योजनाओं का संचालन ठेके पर भी दिया है लेकिन पूरी तरह से नहीं और उपयुक्त दामों पर दिया है ताकि प्रदेश की जनता को पेयजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आज इन योजनाओं के संचालन के लिये पर्याप्त मानवशक्ति मौजूद है। भाजपा को इस बात का स्वागत करना चाहिए न कि राजनीतिक स्वार्थ के लिये लोगों को गुमराह करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जलापूर्ति की कोई भी योजना गरीबों, अमीरों अथवा पार्टी के लोगों को देखकर नहीं बनाई जाती है। योजनाएं क्षेत्र विशेष की मांग एवं पानी की उपलब्धता के दृष्टिगत तैयार की जाती है। स्वाभाविक है कि योजना विशेष का पानी क्षेत्र के सभी लोग प्रयोग करते हैं, वे चाहे किसी भी विचारधारा से संबंध रखते हों। स्टोक्स ने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान राज्य में जो विकास हुआ है वह देशभर के राज्यों के लिय एक आदर्श है। राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और ये पुरस्कार किसी और ने नहींए बल्कि स्वयं भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों ने प्रदान किए हैं।
भाजपा नेताओं को यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और राज्य की जनता का ध्यान सरकार की उपलब्धियों से हटाने के लिये ओछे हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन राज्य की जनता भली-भांति जानती है कि उनके सच्चे हितैषी कौन है। उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनावों में भी पिछली बार की तरह ही भाजपा को इसका उचित जवाब देगी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-False allegations in the charge sheet: Stokes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: false, allegations, charge, sheet, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved