भीलवाड़ा । शहर में एक बार फिर नकली पुलिसकर्मियों ने दस्तक देकर एक वृद्ध महिला से जांच के नाम पर करीब 5 तोला वजनी सोने के कंगन ठग लिये। इस मामले में पिडि़ता ने सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर में पहले भी इस तरह की कई वारदातें हो चूकी है लेकिन पुलिस इन फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। [@ हिमाचल: 2016 में वीरभद्र मामला, युग हत्याकाण्ड, केएनएच प्रकरण और भारत-पाक मैच ने बटोरी सुर्खियां]
हरणी रोड निवासी 65 वर्षिय सावत्री देवी आसनानी शुक्रवार को अरिहन्त हॉसपीटल से रिपोर्ट लेकर पैदल ही अपने घर लौट रहे थी।
तभी शास्त्री नगर स्थित सूर्य महल हॉटल के पास उसे दो व्यक्ति मिले। उन्होंने उसे कहा कि शर्मा साहब बुला रहे हैं। सावत्री उनके पीछे गयी तो वहां पर एक अन्य व्यक्ति मिला। जिसने उसे कहा कि तुमने सोना पहन रखा है और शहर में माहौल खराब चल रहा है। हमारे सामने ही सोना उतारकर जेब में रख दो। इस पर सावत्री ने दोनों कंगन उतारकर स्वेटर की जेब में रख दिये। बाद में उन्होने सावत्री से कंगन निकालकर कागज पर रखने की बात कही। इसके बाद सावत्री ने ठगों के कह अनुसार कंगन को कागज पर रख दिया। ठगों ने कागज को लपेटकर पुन:सावत्री को दे दिया। इसी दौरान सावत्री घबरा गयी और अपने घर रवाना हो गयी। घर पहुंचने पर उसने कंगन निकाले तो कंगन नकली निकले। बाद में सावत्री ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनो के साथ पहुचकर सावत्री ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope