जैसलमेर। यहां 13 जनवरी को पीएनबी के एटीएम से निकला दो हजार रुपए का नकली नोट अब पहेली बनता जा रहा है। बैंक और एजेंसी दोनों ने ही इस नकली नोट को अपना बताने से इनकार कर दिया है। अब यह नोट पीडि़त जेठाराम के लिए गलफांस बन गया है। वो गरीब बैंक के चक्कर लगाकर नोट बदलने की गुहार लगा रहा है मगर, बैंक ने ये मानने से भी इनकार कर दिया है की ये नोट उनका है। अब दो हज़ार रुपए का ये नकली नोट शहर में चर्चा का विषय बन गया है की आखिर ये नोट आया कहां से। जैसलमेर के अमरसागर गांव में रहने वाले गरीब जेठाराम के लिए 13 जनवरी का दिन बड़ा ही मनहूस रहा। उस दिन पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालना उसे बड़ी भूल साबित हो रही है। उस एटीएम से निकला दो हज़ार रुपए का नकली नोट ऐसा जिन्न बन गया है कि उसको कोई भी अपना नहीं कह रहा है। उसी दिन से बैंक के चक्कर लगा लगा कर वो थक गया है और उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। जेठाराम का कहना है कि जब उसने पीएनबी के एटीएम से पैसे निकाले तब उसमें से दो हज़ार रुपए का एक नोट भी निकला था। जिसको लेकर वो जब बाज़ार गया तब उसे दुकानदार ने बताया कि ये तो नकली नोट है। उसके तो पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। आनन-फानन में उस नकली नोट को लेकर वो बैंक पहुंचा तब बैंक मैनेजर ने उसे भरोसा दिलाया और उसे दो दिन बाद आने का कह दिया। वो गरीब इसी उम्मीद में था के उसको ये नोट बदलवा के दिया जाएगा ताकि वो दो हज़ार से अपना गुज़ारा कर लेगा। उसी उम्मीद के साथ जब वो वापस बैंक गया तब बैंक मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया तथा उसी गरीब को धमकाया की वो ये नोट लाया कहां से, क्योंकि इस तरह का कोई भी नोट उनके एटीएम से तो नहीं निकला है। अब वो गरीब इस नोट को लेकर बैंक के दरवाजे के रोज़ चक्कर लगा रहा है। जिले में दो हज़ार रुपए के नकली नोट मिलने का अब तक ये पहला मामला सामने आया है। इस नकली नोट का बैंक के एटीएम से निकलना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी पहेली बनता जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऊपर सवाल खड़ा होते देख इस मामले से ही पल्ला झाड़ लिया है। इस नोट को गौर से देखा जाए तो ये नोट न तो स्कैन किया गया है और न ही ये नोट फोटोकॉपी किया हुआ है। इस नोट को बाकायदा कहीं छापा गया है। अब अगर ये नोट कहीं छापा गया है तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या दो हज़ार रुपए के नकली नोट भी छपने शुरू हो गए हैं। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में इस नकली नोट का मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है कहीं ये नोट सीमा पार से तो नहीं लाया गया है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope