• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पहेली बना 2000 का नकली नोट, गरीब लगा रहा बैंक के चक्कर

जैसलमेर। यहां 13 जनवरी को पीएनबी के एटीएम से निकला दो हजार रुपए का नकली नोट अब पहेली बनता जा रहा है। बैंक और एजेंसी दोनों ने ही इस नकली नोट को अपना बताने से इनकार कर दिया है। अब यह नोट पीडि़त जेठाराम के लिए गलफांस बन गया है। वो गरीब बैंक के चक्कर लगाकर नोट बदलने की गुहार लगा रहा है मगर, बैंक ने ये मानने से भी इनकार कर दिया है की ये नोट उनका है। अब दो हज़ार रुपए का ये नकली नोट शहर में चर्चा का विषय बन गया है की आखिर ये नोट आया कहां से। जैसलमेर के अमरसागर गांव में रहने वाले गरीब जेठाराम के लिए 13 जनवरी का दिन बड़ा ही मनहूस रहा। उस दिन पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालना उसे बड़ी भूल साबित हो रही है। उस एटीएम से निकला दो हज़ार रुपए का नकली नोट ऐसा जिन्न बन गया है कि उसको कोई भी अपना नहीं कह रहा है। उसी दिन से बैंक के चक्कर लगा लगा कर वो थक गया है और उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। जेठाराम का कहना है कि जब उसने पीएनबी के एटीएम से पैसे निकाले तब उसमें से दो हज़ार रुपए का एक नोट भी निकला था। जिसको लेकर वो जब बाज़ार गया तब उसे दुकानदार ने बताया कि ये तो नकली नोट है। उसके तो पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। आनन-फानन में उस नकली नोट को लेकर वो बैंक पहुंचा तब बैंक मैनेजर ने उसे भरोसा दिलाया और उसे दो दिन बाद आने का कह दिया। वो गरीब इसी उम्मीद में था के उसको ये नोट बदलवा के दिया जाएगा ताकि वो दो हज़ार से अपना गुज़ारा कर लेगा। उसी उम्मीद के साथ जब वो वापस बैंक गया तब बैंक मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया तथा उसी गरीब को धमकाया की वो ये नोट लाया कहां से, क्योंकि इस तरह का कोई भी नोट उनके एटीएम से तो नहीं निकला है। अब वो गरीब इस नोट को लेकर बैंक के दरवाजे के रोज़ चक्कर लगा रहा है। जिले में दो हज़ार रुपए के नकली नोट मिलने का अब तक ये पहला मामला सामने आया है। इस नकली नोट का बैंक के एटीएम से निकलना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी पहेली बनता जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऊपर सवाल खड़ा होते देख इस मामले से ही पल्ला झाड़ लिया है। इस नोट को गौर से देखा जाए तो ये नोट न तो स्कैन किया गया है और न ही ये नोट फोटोकॉपी किया हुआ है। इस नोट को बाकायदा कहीं छापा गया है। अब अगर ये नोट कहीं छापा गया है तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या दो हज़ार रुपए के नकली नोट भी छपने शुरू हो गए हैं। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में इस नकली नोट का मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है कहीं ये नोट सीमा पार से तो नहीं लाया गया है।

[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]

यह भी पढ़े

Web Title-fake note of 2000 made Puzzle in Jaisalmer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fake, note, 2000, made, puzzle, jaisalmer, news of jaisalmer, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaisalmer news, jaisalmer news in hindi, real time jaisalmer city news, real time news, jaisalmer news khas khabar, jaisalmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved